अमात्य परिषद : राम नवमी का यह अवसर भारत ही नहीं समस्त विश्व में फैले हुए हिन्दुओं के लिए गौरव का विषय है क्योंकि एक बहुत बड़े सदियों के अन्तराल के बाद प्रभु श्रीराम अपने पुनर्स्थापित मन्दिर में विराजमान हैं और आज राम नवमी के दिन उनका सूर्य की किरणों द्वारा अभिषेक हुआ l राम नाम कि महिमा ही ऐसी है कि हम भारत के किसी भी स्थान पर चले जाएँ हमें राम नाम का संबोधन करते हुए वहां के लोगों के नाम मिल ही जायेंगे l सुदूर उत्तर-पूर्व के सात राज्यों से लेकर भारत के दुसरे छोर कन्या कुमारी तक हम किसी न किसी रूप में भगवान राम का नाम सुन ही लेंगे साथ ही भगवान राम भारत के कण-कण में है, भगवान राम ने सदियों पहले जो चरित्र, मर्यादा, एकात्मता और बंधुत्व के भाव का जीवन इस हिन्दू समाज को दिखाया था, हर हिन्दू आज भी उस जीवन को आदर्श मानता है l समय के काल के कुछ उलट फेरों ने उसे थोड़ा बहुत विखंडित किया तो था किन्तु मुझे विश्वास है यह हिन्दू समाज पुनः अपने उस चारित्रिक, सामाजिक और मर्यादित वैभव को प्राप्त कर ही लेगा l

तुलसीदास जी के ग्रंथ की कुछ चौपाई जो हमारे जीवन को एक मार्ग प्रदान करती हैं l हमें इन्हें स्मरण रखना चाहिए l

जय श्री राम

1 thought on “राम नवमी की सभी सनातन प्रेमियों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ l”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Facebook12.54k
Twitter201
LinkedIn135
Share
WhatsApp20.86k
URL has been copied successfully!
Scroll to Top