vote for Nation

      राष्ट्र के निर्माण के इस राष्ट्रीय कार्य में आप सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें । भारतीय संविधान के द्वारा हम भारत के नागरिकों को सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मिला है उस अधिकार का उपयोग जरूर करें ।

      भारत मे हो रहे इस महायज्ञ में आपके वोट की आहुति उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना भारत के संविधान का एक एक शब्द । आप भारत के जिम्मेदार नागरिक हैं इसलिए अपने भारतीय होने का कर्तव्य जरूर पूरा करें ।

      आज 25 मई है । कल लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान होना है । राजधानी दिल्ली के सभी सीटों पर इसी चरण में आज ही मतदान होगा ।

मतदान करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें-
    1. मतदान सुबह 7:00 बजे प्रारंभ होगा तथा शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा ।
    2. क्योंकी गर्मी बहुत ज्यादा है इसलिए कोशिश करें कि आपका मतदान सुबह जल्द से जल्द हो जाए । ध्यान रहे…. “पहले मतदान फिर जलपान ।”
    3. यदि आपके घर चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप) नहीं पहुंची है तो असुविधा से बचने के लिए आप चुनाव आयोग की SMS सर्विस भी उपयोग कर सकते हैं  इसके लिए आप ‘ ECI टाईप करने के बाद अपना वोटर ID नंबर ( EPIC नंबर)’ लिखकर 1950 पर SMS करना है । इसके बाद आपको मैसेज के द्वारा पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
    4. मतदाता सूची में आप अपना नाम चुनाव आयोग की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ या चुनाव आयोग के मोबाइल एप्प Voter Helpline एवं Saksham पर जाँच सकते है ।
    5. अपने साथ अपना मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) अवश्य ले जाएं ।
    6. यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो अपना आधार कार्ड अवश्य लेकर मतदान केंद्र पर जाएं ।
    7. मोबाइल फोन पुलिंग बूथ पर ले जाने की अनुमति नही है ।

।। जय श्रीराम ।।

1 thought on “अपने देश, धर्म और समाज के हित में मतदान करें !”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Facebook12.54k
Twitter201
LinkedIn135
Share
WhatsApp20.86k
URL has been copied successfully!
Scroll to Top